मैसूर में अंतिम संस्कार के लिए मांगा जा रहा आधार नंबर

Friday, Mar 23, 2018 - 09:56 AM (IST)

मैसूर: आधार कार्ड की वैधानिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस के बीच कर्नाटक के मैसूर में अंतिम संस्कार के वक्त श्मशानघाट के अधिकारी परिजनों से शवदाह के लिए मृत शख्स का आधार कार्ड मांग रहे हैं। इस फरमान ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। उनका कहना है कि यदि कोई अपना सदा के लिए बिछड़ जाए, उस हालात में आधार कार्ड खोजेंगे या फिर अपनों को ढांढस बंधाएंगे। हालांकि अधिकारी अपने इस फरमान के लिए कुछ और ही दलील दे रहे हैं।

श्मशानघाट के अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड मिलने से मैसूर सिटी कॉर्पोरेशन (एम.सी.सी.) को डैथ सर्टीफिकेट जारी करने में आसानी होती है, इसलिए वे आधार नंबर मांग रहे हैं। साथ ही वे सिर्फ उन्हीं मृत लोगों के आधार उनके परिजनों से मांगते हैं, जिनकी मौत युवावस्था में हुई हो। यदि किसी बुजुर्ग की मौत होती है तो वे सामान्य दस्तावेज ही मांगते हैं।

Punjab Kesari

Advertising