रस्सियों से बांधकर 13 घंटे तक पीटते रहे...फेसबुक पर दोस्ती कर 100KM दूर लड़की से मिलने पहुंचा था युवक

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक युवक के साथ दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। युवक 100 किलोमीटर दूर एक लड़की से मिलने गया था, जिससे उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। लेकिन जब वह लड़की के गांव पहुंचा, तो उसके परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया, रस्सियों से बांधा और 13 घंटे तक पीटते रहे।

यह घटना शनिवार रात 9 बजे से लेकर रविवार सुबह 10 बजे तक चली। इस पूरी मारपीट का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 घटना कहां और कैसे हुई?

युवक का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन वह रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वह शनिवार को मऊगंज तहसील के पिपराही गांव पहुंचा, जहां उसकी सोशल मीडिया फ्रेंड रहती है। जैसे ही वह गांव पहुंचा, लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और लगातार 13 घंटे तक पीटते रहे। बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है।

वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में

इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें युवक को रस्सियों से बंधे हुए और ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पीटे जाते हुए देखा जा सकता है।

रीवा के पुलिस अधीक्षक (SP) आरएस प्रजापति ने कहा: "युवक फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर मिलने आया था। लड़की नाबालिग है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिर भी हमने हणुमाना थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे **पूरी जानकारी जुटाएं और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करें।"

कानूनी नजरिया क्या कहता है?

अगर लड़की नाबालिग है, तो युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है, यदि उसकी मंशा गलत पाई जाती है। लेकिन लड़की के परिवार वालों द्वारा युवक को बंधक बनाकर मारना, मानवाधिकारों का उल्लंघन है और कानूनी रूप से अपराध है। वीडियो बनाकर वायरल करना आईटी एक्ट और मानव गरिमा के खिलाफ हो सकता है।

सोशल मीडिया से रिश्तों में सावधानी जरूरी

यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्ते कई बार खतरनाक मोड़ भी ले सकते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है:

  • अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत में सावधानी बरतें।

  • किसी से मिलने से पहले परिवार या दोस्तों को जरूर बताएं।

  • माइनर से दोस्ती या मिलना कानूनन अपराध बन सकता है।

  • ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को कानून का सहारा लेना चाहिए, हिंसा नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News