पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान हुआ शहीद

Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:38 PM (IST)

पटना: बिहार के औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर मंगलवार की देर शाम नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में CRPF का एक जवान आशीष पात्रा शहीद हो गया। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिल रही है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

सूचना मिलने के बाद मंगलवार को कोबरा 205 एवं सीआरपीएफ के जवान छकरबंधा जंगल गए थे। शाम को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। छकरबंधा जंगल में अभी भी सर्च अॉपरेशन जारी है।

बता दें कि शहीद जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। मुठभेड़ के दौरान जवान को गोली लगी थी। आशीष पात्रा को चॉपर हेलीकाप्टर से इलाज के लिए रांची ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आईजी अभियान कुंदन कृष्णन ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है।

Advertising