"पालघर में सूटकेस से मिला महिला का सिर, हड़कंप मच गया"

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सूटकेस के अंदर धड़ से रहित महिला का सिर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को विरार इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास धड़ से रहित महिला का सिर मिला। 

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय बच्चों को एक लावारिस सूटकेस मिला और उन्होंने उत्सुकता से इसे खोला और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मांडवी थाने के अधिकारी ने बताया कि ‘फोरेंसिक' विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News