AC कोच में महिला ने तोड़ी सारी हदें...वायरल वीडियो देख रेलवे ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 12:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने अचानक गुस्से में आकर एसी कोच का शीशा तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला का पर्स यात्रा के दौरान चोरी हो गया था और शिकायत के बावजूद जब उसे रेलवे स्टाफ या पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली, तो उसने आपा खो दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में दिखा महिला का उग्र रूप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में ट्रेन की खिड़की के शीशे पर बार-बार किसी भारी वस्तु से प्रहार कर रही है। कुछ ही देर में पूरा शीशा टूटकर बिखर जाता है। आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानती। इस दौरान उसके पास एक छोटा बच्चा भी मौजूद दिखाई देता है, जिससे लोग भावुक हो गए।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने महिला के व्यवहार को अत्यधिक गुस्से का परिणाम बताया तो कुछ ने सिस्टम पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा – यह सिस्टम पर भरोसे की कमी दिखाता है। कई लोगों ने बच्चे की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई। एक टिप्पणी में लिखा गया – बेचारा बच्चा, कोई उसे वहां से तुरंत हटाना चाहिए था।
कुछ लोगों ने जताई महिला के प्रति सहानुभूति
जहां कई लोगों ने महिला की हरकत की आलोचना की, वहीं कुछ ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान लग रही थी। एक यूजर ने लिखा – “शायद वह बहुत तनाव में थी, चोरी के बाद उसे मदद नहीं मिली होगी।”
रेलवे की प्रतिक्रिया का इंतजार
घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर हर जगह शेयर हो रहा है। अब तक भारतीय रेलवे या संबंधित अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की जांच और कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है।
