अद्भुत: 3 कलास तक पढ़े शख्स ने बना डाला ‘हेलीकाप्टर’

Tuesday, Feb 02, 2016 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: असम के धेमाजी जिले में एक शख्स ने वो कर दिखाया, जिसकी षाद किसी आम इंसान ने कल्पना भी ना की। लेकिन कहते है ना सपने अगर दिल से देखो, तो पूरी कायनात आपके साथ जुट जाती है, उस सपने को पूरा करने मेंष ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, धेमाजी जिले के धीमोह गांव के रहने वाले सागर प्रसाद शर्मा ने एक हेलीकाप्टर बनाया है और वो भी स्थानीय तकनीक की मदद से। तीसरी कलास तक पढ़े सागर के सपने को पूरा होने में 3 साल का समय लगा। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जॉनी मयंक ने इस काम में उनकी बहुत मदद की। पिछले तीन साल से एक बंद कमरे में वह अपने इस मिशन को पूरा करते रहे। 

पेशे से एक वेल्डर, सागर ने अपने विमान के 90 फीसदी पूरा होने के बाद ही इस बारे में लोगों को बताया। शर्मा ने कहा कि अब तक वे हेलीकाप्टर के निर्माण में करीब 10 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके दोस्त तूपान गिमेरे उन्हें आर्थिक रूप से मदद नहीं करते, तो उसका सपना सच ही नहीं हो सकता था।

Advertising