कर्नाटक में ढही निर्माणाधीन इमारत, 2 की मौत व कई लोगों के दबे होने की आशंका

Tuesday, Mar 19, 2019 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए। पुलिस ने बताया कि इमारत से ढहने से आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए।     


धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं। पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है। बचाव एवं राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाडिय़ों को लगाया गया है।     



वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए। उन्होंने मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने और विशेष उड़ान से अनुभवी बचाव दल धारवाड़ भेजने के निर्देश दिए हैं। 

vasudha

Advertising