तेलंगाना में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

Wednesday, Nov 28, 2018 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हकीम्पेट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद ये एयरक्रॉफ्ट यदादरी भुवनगिरी के भूपेटा में क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया। 


भारतीय वायुसेना के PRO अनुपम बनर्जी ने बताया कि वायु सेना के हाकिमपेट हवाई अड्डे से रवाना हुआ यह विमान दोपहर करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्रशिक्षु पायलट को पैरों में मामूली चोट आई।  जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। 


गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। विमान की आग बुझा दी गई है। वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि 21 नवंबर को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक निजी ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट भाष्कर भूषण को मामूली चोट आई थीं।
 

vasudha

Advertising