चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में लगी भयानक आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Wednesday, Apr 27, 2022 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल की एक इमारत में बुधवार को आग लग गयी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल की पुरानी इमारत में रखे तीन ऑक्सीजन सिलेंडरों में विस्फोट होने से लोगों में दहशत फैल गयी।

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि जिस मंजिल पर आग लगी, उसमें वार्डों में उपचार करा रहे रोगियों को फौरन सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया। दमकल और बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें सुबह 11 बजे दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली और तत्काल चार दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया।

चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन, चेन्नई नगर निगम की मेयर आर प्रिया व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान का निरीक्षण किया। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आग लगने की वजह बिजली संबंधी कोई समस्या हो सकती है।''

 

 

rajesh kumar

Advertising