सरकारी स्कूलों में 10 प्रतिशत दाखिला बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:17 PM (IST)


चंडीगढ़, 20 मार्च:(अर्चना सेठी) राज्य में दाखिला अभियान को और तेज करने के उद्देश्य से पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, फेज-2, एसएएस नगर में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले बढ़ाने संबंधी राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत की।

बैनरों और लाउडस्पीकरों से सुसज्जित वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस अभियान की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 23 वैनें पंजाब के सभी 228 शैक्षिक ब्लॉकों में भेजी जाएंगी। इससे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने विभाग के प्री-प्राइमरी स्कूलों में 10 प्रतिशत दाखिला बढ़ाने के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष, राज्य के 13,100 प्री-प्राइमरी स्कूलों में 3.51 लाख से अधिक विद्यार्थी दाखिल हुए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह दाखिला अभियान स्कूल न जाने वाले बच्चों की पहचान करने, सरकारी स्कूलों में दाखिले को प्रोत्साहित करने और सभी के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अभियान में स्थानीय विधायक, डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) के सदस्य, पंचायतें और सभी स्कूल प्रमुख हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और समुदाय में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता पैदा करना और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित करना है।

स्कूल शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 189 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा पास की है। यह सराहनीय उपलब्धि सरकारी स्कूलों में दी जा रही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का प्रमाण है। उन्होंने इन विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उन शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने इन विद्यार्थियों को सफलता दिलाने में मदद की।

 पंजाब सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान स्कूल शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किए गए प्रयासों को उजागर करते हुए बैंस ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, फर्नीचर, लड़के और लड़कियों के लिए अलग शौचालयों के अलावा, सभी स्कूल ऑफ एमिनेंस और लड़कियों के 17 स्कूलों के लिए बस सुविधा शुरू करने जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 10,000 से अधिक नए क्लासरूम बनाए गए हैं और 6,000 क्लासरूमों का नवीनीकरण किया गया है, साथ ही 8,000 सरकारी स्कूलों में 1,300 किलोमीटर लंबी चारदीवारियां बनाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News