जानलेवा लापरवाही! एक सेकंड की छोटी सी चूक से हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें सावधान रहने का सबक देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है जो बताता है कि एक छोटी सी गलती भी कितनी भारी पड़ सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
वीडियो में क्या हुआ?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का एक ऊँचे छज्जे पर पानी पीने के लिए आता है। वह पानी की बोतल हाथ में लिए छज्जे की छोटी बाउंड्री पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन लापरवाही के कारण उसका संतुलन बिगड़ जाता है। वह नीचे की तरफ गिर जाता है जिसके बाद दो और लोग वहां आते हैं और उसे देखने के लिए नीचे जाते हैं। हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं है कि गिरने के बाद उसे कितनी गंभीर चोटें आई हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 14, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, "इस भाई को तो ये भी नहीं बोल सकते कि फोन देखने में व्यस्त था।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हर दीवार पर कम से कम ग्रिल तो होनी ही चाहिए या 5 फीट की दीवार।" एक अन्य यूजर ने कहा, "यहां कॉमन सेंस जरूरी है।"
यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हमें हर पल सावधान रहना चाहिए क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बड़ा हादसा बन सकती है।