BSF की बड़ी चूक-तारबंदी पार कर PAK से भारत आया शख्स, 6 महीने से घूम रहा बेखौफ

Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:34 AM (IST)

जयपुर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर वैसे तो हर समय सेना की कड़ी चौकसी रहती है लेकिन इस बार बीएसएफ की एक बड़ी चूक सामने आई है। खुफिया एजेंसी ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने चौंकाने वाला बयान दिया। राजस्थान के जैसलमेर जिले में तारबंदी पार कर भारत वापस आने के छह माह बाद हसन खान पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद 55 वर्षीय हसन खान ने बताया कि 27 वर्ष पहले वह भारत से तारबंदी पार करके पाकिस्तान गया था और छह माह पहले ही भारत लौटा था। हालांकि भारत भी वह तारबंदी पार करके ही आया है।

पुलिस को उसने बताया कि पाकिस्तान में तारबंदी पार कराने के गिरोह सक्रिय है तथा इस काम की एवज में वे पांच हजार रुपए लेते हैं। हसन ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंसी के लोग इसे 4 कि.मी. तक भारतीय सीमा के अंदर आकर छोड़कर गए और किसी ने रोका ही नहीं। खुफिया एजेंसियां इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मान रही हैं. लिहाजा पूरे मामले की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया सूत्रों से इस शख्स के बारे में जानकारी हासिल की थी। फिलहाल केंद्रीय और राज्य के खुफिया एजेंसियां इससे ज्वाइंट इंटरोगेशन कर रही हैं कि किसके कहने पर और किसकी मदद से ये भारत में आया और अब तक इसने पाकिस्तान की मदद के लिए क्या-क्या किया है।

Advertising