शादी समारोह में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद भड़क गए यूजर्स

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है।

ब्रेकिंग: मेरठ में शादी के दौरान थूक कर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 21 फरवरी को ब्रह्मपुरी के प्रेम ग्रीन मंडप में तंदूर में खुलेआम थूक कर रोटियां बनाई गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया, पुलिस युवक की तलाश कर रही है। pic.twitter.com/7nUXAXlT7S

— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) February 24, 2025

यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत प्रेम मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है‌। कुछ स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह घटना 21 फरवरी की रात को घटी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News