सरकार के प्रयासों पर अपराधी फेर रहे पानी, शराब तस्करी के लिए खोजा नया तरीका

Saturday, Jan 20, 2018 - 11:20 AM (IST)

समस्तीपुर: बिहार सरकार द्वारा लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहें हैं। इसके बावजूद शराब तस्कर सरकार के प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहें हैं। शराब तस्करों ने अपना कारोबार चलाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल करना शुरु करना दिया है।

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के रोसरा थाने की पुलिस ने रात को चैकिंग के दौरान शक होने पर हरियाणा की एक एंबुलेंस का पीछा किया। पुलिस ने ओवरटेक करते हुए थतिया गांव के पास एम्बुलेंस को घेर लिया। पुलिस को देखकर एंबुलेंस में सवार तीन लोग फरार हो गए।

जांच करने पर एम्बुलेंस से 714 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस के अंदर से एक चेक बुक और एक नोटबुक जब्त की गई जिस पर दर्जनों लोगों के नाम और नंबर लिखे हुए थे। 

पुलिस द्वारा शराब को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Advertising