No handshake Controversy के बाद पाक प्लेयर्स के मुंह पर दरवाज़ा बंद करने पर उठा विवाद, जानिए क्या स्सपेंशन होगी या फिर सज़ा?
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक न किया और न ही ड्रेसिंग रुम में उनसे बात की। इतना ही नहीं भारतीय टीम ने कथित तौर पर अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने बंद कर दिया। इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इस व्यवहार पर कोई कार्रवाई हो सकती है? आइए जानते हैं-
ये भी पढ़ें- 'Operation Sindoor में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार', जैश कमांडर का बड़ा कबूलनामा
क्या अलग हैं दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम?
अक्सर यह माना जाता है कि दो टीमों के ड्रेसिंग रूम एक ही होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। किसी भी बड़े टूर्नामेंट या स्टेडियम में टीमों के लिए दो अलग-अलग ड्रेसिंग रूम होते हैं। एक ड्रेसिंग रूम मेजबान टीम के लिए होता है, जबकि दूसरा मेहमान टीम के लिए। अगर एशिया कप जैसे टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहे हों, तो सभी टीमों को अलग और स्वतंत्र ड्रेसिंग रूम दिए जाते हैं। ये ड्रेसिंग रूम एक ही बिल्डिंग में पास-पास हो सकते हैं, लेकिन उनकी एंट्री, सुरक्षा व्यवस्था और स्टाफ पूरी तरह से अलग होते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के लिए भी अलग-अलग ड्रेसिंग रूम थे।
ये भी पढ़ें- पंजाबियों हो जाओ तैयार! 16, 17,18 सितंबर को पंजाब के इन जिलों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल
गुस्से में दरवाजा बंद करने पर क्या हैं नियम?
भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने की घटना के बाद यह सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना कोई अपराध है? अगर कोई खिलाड़ी गुस्से में ड्रेसिंग रूम का दरवाजा जोर से पटकता है और इससे स्टेडियम की संपत्ति जैसे दरवाजे, शीशे या लॉकर को कोई नुकसान होता है, तो यह ICC के Code of Conduct के तहत Article 2.2.2 (abuse of ground equipment/facilities) का उल्लंघन माना जा सकता है।
ऐसे मामलों में आमतौर पर खिलाड़ी पर जुर्माना (मैच फीस का कुछ %) लगाया जा सकता है या चेतावनी दी जा सकती है। बहुत ही गंभीर मामलों में खिलाड़ी को सस्पेंड भी किया जा सकता है।वहीं अगर गुस्से में दरवाजा बंद करने से कोई नुकसान नहीं होता, तो मैच रेफरी आमतौर पर इसे नजरअंदाज कर देते हैं या सिर्फ मौखिक चेतावनी देकर मामला सुलझा लेते हैं। इस मामले में यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कोई नुकसान हुआ है या नहीं।