शहजाद भगवा चोला पहन हिंदू बनकर रह रहा था ये कांड, वायरल वीडियो से खुला राज
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में झिनझना पुलिस थाना अंतर्गत वेदखेड़ी गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति भगवा वस्त्र पहन कर भीख मांगते हुए पाया गया। युवक ने खुद को सोनू उपाध्याय बताकर हिंदू पहचान बनाई थी, लेकिन कॉलोनी के लोगों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि उसका असली नाम शहजाद है और वह मुस्लिम है। राशन कार्ड में भी उसका नाम शहजाद दर्ज था।
कॉलोनी में हुआ हंगामा
स्थानीय लोगों के आरोप हैं कि शहजाद ने बच्चों के साथ हिंदू कॉलोनी में भेष बदलकर भीख मांग कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कॉलोनीवासियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
संत यशवीर महाराज ने लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय संत स्वामी यशवीर महाराज ने इस घटना को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं। उनका आरोप है कि मुसलमान लोग हिंदू नाम और वेश में भीख मांगते हैं, कॉलोनियों की रेकी करते हैं और रात में गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं। उन्होंने पुलिस से भीख मांगने के इस स्कैम पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस?
शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि शहजाद नाम का एक व्यक्ति भगवा कपड़े पहनकर भीख मांग रहा है और अपना नाम सोनू उपाध्याय बता रहा है।''
झिनझाना के पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि यह व्यक्ति भिखारी का वेश धरकर किसी अवैध गतिविधियों में तो शामिल नहीं था।
ये भी पढ़ें...
- दुनिया में तेजी से बढ़ी मुस्लिम आबादी, 10 सालों में 34.7 करोड़ की बढ़ोतरी; जानिए क्या है हिंदुओं की स्थिति
पिछले एक दशक (10 साल) में दुनिया की जनसंख्या में जो बदलाव आए हैं, वे न सिर्फ आंकड़ों की कहानी कहते हैं, बल्कि आने वाले समय की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर भी खींचते हैं। प्यू रिसर्च सेंटर की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 से 2020 के बीच मुसलमानों की आबादी में अब तक की सबसे तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
2 अरब तक पहुंची मुस्लिम जनसंख्या
इस दौरान वैश्विक मुस्लिम जनसंख्या 34.7 करोड़ बढ़कर 2 अरब तक पहुंच गई, जबकि ईसाई आबादी में 12.2 करोड़ की वृद्धि हुई और वह 2.3 अरब पर पहुंची। हिंदू जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन तुलनात्मक रूप से यह काफी धीमी रही – करीब 12.6 करोड़ की वृद्धि के साथ यह 1.2 अरब हो गई।