जनता दर्शन में गूंजी मां की फरियाद, CM योगी ने मिनटों में दिलाया 7 महीने के बच्चे को उपचार
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:34 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में सोमवार को इंसानी संवेदना का उदाहरण देखने को मिला। लखनऊ के ऐशबाग स्थित राजेंद्र नगर की एक महिला ने अपने सात माह के बच्चे के गंभीर हृदय रोग के उपचार के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। बच्चे के जन्म से ही हृदय संबंधी जटिल समस्या है और निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च परिवार की पहुंच से बाहर था। महिला की व्यथा सुनते ही मुख्यमंत्री ने बिना देरी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि "बच्चे के इलाज में एक क्षण की भी देरी न हो।"
मौके पर एंबुलेंस, सीधा KGMU रेफर- तुरंत शुरू हुआ इलाज
मुख्यमंत्री के आदेश मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई और बच्चे को तुरंत किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया। सीएमओ कार्यालय ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल उपचार शुरू करने के निर्देश दिए। केजीएमयू पहुंचने के बाद बाल हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने बच्चे की जांच की और उसकी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर आगे की उपचार योजना बनानी शुरू की। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद मामले को “टॉप प्रायोरिटी” पर लिया गया है।
किराए पर रहने वाला परिवार…सीमित आय, बढ़ता खर्च
महिला ने बताया कि परिवार किराए के मकान में रहता है और सीमित आय के चलते इलाज का खर्च वहन करना मुश्किल हो गया था। निजी अस्पतालों में दिखाने पर भारी राशि का अनुमान बताया गया, जिसके बाद वह सरकारी मदद की उम्मीद में जनता दर्शन कार्यक्रम तक पहुंची। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इलाज से संबंधित कागज़ी औपचारिकताओं को बाद में पूरा किया जाए और पहले बच्चे की जान बचाना प्राथमिकता हो।
जनता दर्शन में 60 से अधिक लोग पहुंचे थे अपनी समस्याएं लेकर
सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक फरियादी पहुंचे। ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही, विभागीय देरी, स्वास्थ्य उपचार और सामाजिक योजनाओं में आने वाली बाधाओं से जुड़ी थीं। सीएम योगी ने स्वयं प्रत्येक फरियादी के पास जाकर उनके दस्तावेज़ देखे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि “अनावश्यक देरी न हो, हर प्रकरण समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए।”
अर्धसैनिक बल के जवान की भी सुनी समस्या, अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
जनता दर्शन में बुलंदशहर के एक अर्धसैनिक बल के जवान ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत रखी। ड्यूटी पर होने के कारण वह मामले की नियमित पैरवी नहीं कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने को कहा और जवान से कहा- "आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान दें, परिवार और संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।" सीएम ने स्वास्थ्य व सामाजिक योजनाओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता के साथ निपटाने पर जोर दिया और निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना बाधा मिलना चाहिए।
