जम्मू कश्मीर: सेना के कैंप पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढ़ेर

Sunday, Mar 04, 2018 - 09:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के पहनू इलाके में स्थित आर्मी कैंप पर आतंकियों ने गोलीबारी की है। सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक आंतकी को मार गिराया है। शोपिया में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है।

रविवार देर शाम आतंकियों ने शोपियां जिले के पहनू इलाके में स्थित आर्मी कैंप पर गोलीबारी की, इस हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया गया। बता दें कि शोपिया में गुरुवार देर रात कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद संतरी ने हवा में फायरिंग की थी। उसके बाद संदिग्ध लोग वहां से भाग गए। जिसके बाद पुलिस और सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान सेना को कुछ नहीं मिला था।

वहीं गांव में तलाशी के दौरान स्थानीय युवकों ने नारेबाजी कर सुरक्षाबलों से सर्च अभियान खत्म करने की मांग की। सुरक्षाबलों द्वारा बात न माने जाने पर गांव के युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सेना ने भी भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकी समर्थकों में हिसंक झड़प शुरू हो गई। 

Advertising