सीबीआई प्रमुख के चयन को लेकर हुई बैठक रही ‘बेनतीजा’

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली समिति की दूसरी बैठक बेनतीजा रही। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले 24 जनवरी को बैठक हुई थी लेकिन सीबीआई प्रमुख पर कोई फैसला नहीं हो पाया था। शुक्रवार की बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े मौजूद थे।
PunjabKesari
आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना और वर्मा के बीच टकराव हुआ था। वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली समिति द्वारा सीबीआई निदेशक पद से हटाए जाने के बाद वर्मा को महानिदेशक दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा बनाया गया था। हालांकि, वर्मा ने इस पद को स्वीकार नहीं किया। वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। 
PunjabKesari             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News