7 लोग जिंदा जले, 20 लापता... गोदाम में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 07:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कोलकाता के नजीराबाद इलाके में एक ड्राई फूड गोदाम में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। इस दर्दनाक घटना में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गोदाम के अंदर से दो शव बरामद किए गए हैं और परिजनों का दावा है कि आग लगने के बाद से करीब 20 लोग लापता हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, यह हादसा सोमवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग पर आंशिक रूप से काबू पाने के बाद फायर फाइटर्स गैस कटर की मदद से बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए।
आनंदपुर थाना क्षेत्र के नजीराबाद स्थित इस गोदाम में मुख्य रूप से सूखा पैकेट वाला खाना और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें रखी गई थीं। दमकल विभाग का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि पास के दो अन्य गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। देखते ही देखते लगभग पूरा इलाका जलकर खाक हो गया।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गोदाम एक संकरी गली में स्थित था, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर ले जाने और पानी की सप्लाई पहुंचाने में दिक्कत आई। लंबी पाइपों की कमी के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई। कुछ हिस्सों में अब भी आग सुलग रही है और उसे बुझाने का प्रयास जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बचाव अभियान की समीक्षा की और लापता लोगों के परिवारों से भी बातचीत की। मंत्री ने कहा कि पुलिस और फायर सर्विस मिलकर काम कर रही है और आग काफी हद तक काबू में आ चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि राहत और बचाव कार्यों को पूरा करने का समय है।
