शेर के बाड़े में युवक ने लगाई छलांग, 25 मिनट तक घूमता रहा बेखौफ

Friday, Jan 05, 2018 - 10:06 AM (IST)

इंदौरः कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल एक युवक कल दोपहर शेर के बाड़े में कूद गया। इतना ही नहीं वह काफी समय तक बाड़े में टहलता रहा लेकिन गनीमत यह रही कि किसी शेर की नजर उस पर नहीं पड़ी। जू के कर्मचारियों ने जब युवक को देखा तो उसे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और उससे सही से बात भी नहीं हो पा रही था। कर्मचारियों ने बताया कि वो मानसिक रोगी लग रहा था। यह पूरी घटना जू  के कैंटिन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

जू में घूमने आए लोगों की नजर उस पर पड़ी लेकिन सभी ने यही समझा कि वो वहां का कर्मचारी होगा। युवक बाड़े के जिस हिस्से में उतरा वो बाड़े का बफर जोन था. बफर जोन करीब 15 फीट गहरा और बाड़े की मुख्य बाउंड्री से करीब 20 फीट की दूरी पर बना हुआ है। बाड़े में करीब सात शेर हैं। जब कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले शेरों को पिंजरे में बंद किया और उसके बाद युवक को बाहर निकाला। जू कर्मचारियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Advertising