VIDEO: मंदिर की परिक्रमा करते हुए 3500 फीट गहरी खाई में गिरा युवक

Monday, Oct 16, 2017 - 03:14 PM (IST)

तमिलनाडु: तमिलनाडु में 3500 फीट ऊंचाई पर स्थित संजीवी पेरुमल मंदिर की लोग परिक्रमा कर रहे था कि तभी कुछ ऐसा हुआ की सभी के होश फख्ता हो गए। दरअसल मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए शख्स खाई में जा गिरा। लोग अपने जीवन में सुख-शांति के लिए मंदिर की परिक्रमा लगा रहे थे। उन्हीं लोगों में तिरुचिरापल्ली के मुसरी का रहने वाला एक शख्स भी शामिल था लेकिन परिक्रमा लगाते समय अचानक उस शख्स  का पैर फिसल गया और वह 3500 फीट गहरी खाई में गिर गया। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो गई।

शख्स की मौत का वीडियो सोशल वीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर के आसपास परिक्रमा लगाने की कोई जगह नहीं है लेकिन मंदिर की दीवार के सहारे लोग खतरनाक और जानलेवा चट्टानों पर परिक्रमा लगाते हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुमुगन नाम के ऑटो ड्राइवर के रूप में हुई। मंदिर त्रिची से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहां रोजाना ही सैंकड़ों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। मान्यता है कि मंदिर के संकिर्ण रास्ते के जरिए परिक्रमा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

Advertising