कुमेदपुर में बड़ा हादसा टला, तेल से भरे मालगाड़ी के 5 टैंकर पटरी से उतरे
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 06:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे हुई। उन्होंने कहा, ''मालगाड़ी के कुल पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।'' एनएफआर के एक सूत्र ने बताया, ''कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गई, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया।'' उन्होंने कहा, "कटिहार से दुर्घटना राहत रेल (एआरटी) को भेजा गया है और मार्ग को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्रीगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया है। मार्ग बहाल होने के बाद यह पुनः गंतव्य की ओर रवाना होगी।"
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ''तकनीकी मामला'' हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी पेट्रोल लेकर पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी। कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार की ओर पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। पटरी से उतरी बोगियों के कारण न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के बीच रेल यातायात बाधित हो गया। 'डाउन लाइन' को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है... 'अप लाइन' पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ''इस घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है... उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।''
एनएफआर ने एक बुलेटिन में कहा कि दुर्घटना के कारण न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन-कटिहार भाग में ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया, कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। बुलेटिन के अनुसार 14563 (बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन) इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15709 (मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी) इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा 22301 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस, 13174 (सबरूम-सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस, 12364 (हल्दीबाड़ी-कोलकाता) इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस और 15648 (दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन) महानंदा एक्सप्रेस का कटिहार से मार्ग बदल दिया गया है। एनएफआर ने कहा कि दूसरी ओर, 05728/05729 (राधिकापुर-कटिहार-राधिकापुर) पैसेंजर स्पेशल को दंडखोरा और मुकुरिया के रास्ते चलाया जाएगा।
रेलवे ने दुर्घटना के कारण दो इंटरसिटी एक्सप्रेस और दो डीईएमयू ट्रेनों की यात्रा बीच में ही समाप्त करने का निर्णय लिया है। बुलेटिन में कहा गया है कि रेलवे ने दुर्घटना के कारण दो इंटरसिटी एक्सप्रेस और दो डीईएमयू ट्रेनों को भी गंतव्य से पहले रोकने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, 13173 (सियालदह-सबरूम) कंचनजंघा एक्सप्रेस, 13053 (हावड़ा जंक्शन-राधिकापुर) कुलिक एक्सप्रेस और 03105 (सियालदह-जगीरोड) एसी स्पेशल को मालदा टाउन में रोका गया है।