लिंग जांच के दोष में अल्ट्रासाउंड मशीन सहित महिला काबू

Thursday, Oct 05, 2017 - 04:07 PM (IST)

आगरा: एक स्थानीय महिला को घर पर प्रसव पूर्व लिंंग परीक्षण करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। यह महिला खुद को नर्स बताती थी। साथ ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद हुई। फिलहाल इस गिरोह के सरगना सहित दो मौके से फरार हो गए। 

राजस्थान से आई पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आगरा में एक घर में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण किया रहा है। वहां लिंग परीक्षण के लिए आने वाली अधिकांश महिलाएं राजस्थान की रहने वाली होती थी। भरतपुर, दौसा और धौलपुर की कई महिलाओं के गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कर गर्भपात कराया गया।

राजस्थान में फैले इस रैकेट को पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया। जिसमें एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

Advertising