बालापुर गणेश के एक लड्डू की बोली लगी 15.60 लाख रुपए

Tuesday, Sep 05, 2017 - 04:40 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद के सुप्रसिद्ध बालापुर गणेश मंदिर में 21 किलोग्राम के एक लड्डू की बोली 15 लाख 60 हजार रुपए लगी है। इस वर्ष लड्डू की इस बोली पर केन्द्र सरकार के विमुद्रीकरण का कोई असर दिखाई नहीं पड़ा और इसने पिछले साल की बोली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां जुबली हिल्स निवासी नगम तिरुपति रेड्डी ने बालापुर में भव्य गणेश की प्रतिमा का जुलूस शुरू होने से पहले खुली बोली (नीलामी) में इस लड्डू को 15 लाख 60 हजार रुपए में खरीदा। पिछले वर्ष इस लड्डू को स्काईलैब रेड्डी ने 14 लाख 95 हजार रुपए में खरीदा था। इस लड्डू को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 95 हजार रुपए अधिक दाम  पर खरीदा गया।

भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति सदस्यों के अनुसार इस लड्डू के नीलामी की प्रक्रिया दो दशक पहले शुरू हुई  थी। नीलामी से मिले धन को इलाके के विकास के लिए व्यय किया जाता है। इस बालापुर एक लड्डू’ के नीलामी की प्रक्रिया 450 रुपए में 1994 में शुरू हुई थी और 23 साल के अंतराल में इस लड्डू ने लाख रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। कोलन मोहन रेड्डी नामक किसान ने 450 रुपए में लड्डू बोली लगाई थी और इस लड्डू को खरीदने के बाद उसके जीवन में जबर्दस्त बदलाव आया। उसने लड्डू को अपने परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों में बांटा तथा शेष लड्डू को अपने खेतों में छिड़क दिया। इसके बाद उसके खेतों में सब्जियों की जबर्दस्त पैदावार हुई और उसके परिवार के दिन फिर गए। यह लड्डू उसके लिए भाग्यशाली साबित हुआ और उसने 23 साल में पांच बार लड्डू को खरीदने के लिए बोली लगाई।

Advertising