भाजपा केरल में नहीं खोल पाएगी अपना खाता: एंटनी

Saturday, May 14, 2016 - 05:25 PM (IST)

तिरूवतंपुरमः पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतेंगी।  

 

एंटनी ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा केरल में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने में सफल नहीं होगी। इस बार भी भाजपा इस राज्य में अपना खाता नहीं खोल सकेंगी। केरल में कोई‘मोदी प्रभाव’नहीं है। इस राज्य को सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में जाना जाता है और लोग राज्य की शांति को भंग करने की अनुमति नहीं देगे। 

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने समूचे राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान पाया कि कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को एक और कार्यकाल मिलने के बारे में स्थिति अनुकूल है। यूडीएफ पिछले परिणामों की तुलना में अपनी सीटों की संख्या में सुधार करेगी।  राज्य की उम्मन चांडी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए एंटनी ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है और यदि किसी मामले में कोई ठोस सबूत मिलता है तो उनका रूख अलग होगा।

Advertising