मुंबई की 20 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना की अब जांच करेगी चार सदस्यीय टीम

Sunday, Jan 23, 2022 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बल्डिंग में लगी आग की जांच अब एक चार सदस्यीय टीम करेगी। 15 दिनों के अंदर यह टीम हादसे की रिपोर्ट बीएमसी आयुक्त को सौंपेगी। इस जांच समिति की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे। 

आपको बता दें कि शनिवार को तारदेव इलाके में 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में आग लग गई थी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 25 लोग घायल हुए थे। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारियों को पांच घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया था।

पीएम मोदी ने इस घटना का शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पिछले तीन महीने में अब तक चार बार मुंबई में ऊंची इमारतों में आग लग चुकी है।

 

Hitesh

Advertising