कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी आग, इमरजेंसी वार्ड से सुरक्षित निकाले गए 250 मरीज

Wednesday, Oct 03, 2018 - 01:59 PM (IST)

कोलकाताः  कोलकाता मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी स्‍टोर में आज सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। फिलहाल, आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से करीब 250 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह आठ बजेे मिली, जिसके बाद दस दमकलों को मौके पर भेजा गया। राज्य आपदा विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।

कोलकाता नगर निगम के महापौर सोवान चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने के बाद मरीजों के परिजनों को दवाओंं की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Seema Sharma

Advertising