मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Thursday, Jun 11, 2020 - 09:10 PM (IST)

मुंबईः दक्षिण मुंबई के डॉ. अब्दुल रहमान स्ट्रीट इलाके में स्थित क्रॉफर्ड सुपर मार्केट में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां और 3 वाटर टैंक आग बुझाने के काम में जुटे हैं। यह इलाका मुंबई का भीड़भाड़ वाला माना जाता है। मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में फल-सब्जियां, कपड़े और बर्तन की दुकानें हैं। लॉकडाउन में ढील देने के बाद कुछ दुकानें खोली गई थी। आग बहुत तेजी से फैल रही है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आग 10-12 दुकानों में लगी है और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर क्रॉफर्ड माकेर्ट में गुरुवार को आग लग गई। बाजार में सब्जियां, फल, आयातित खाद्य पदार्थ आदि की दुकानें है लेकिन लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है। अगनिशमन दल के अनुसार घटना शाम 6.15 बजे हुई।

Yaspal

Advertising