LOC के पास जंगलों में भीषण आग लगने से बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट: अधिकारी

Wednesday, May 18, 2022 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास फैले जंगल में आग लगने से वहीं मौजूद कई बारूदी सुरंग में विस्फोट हुए। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग मेंढर सेक्‍टर में भारतीय सीमा तक फैल गई है। 

आग लगने के कारण कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए जोकि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा थीं। वनवासी कनार हुसैन शाह ने बताया, 'पिछले तीन दिनों से जंगल में आग लगी हुई है। हम सेना के साथ इसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग पर काबू भी पा लिया गया था लेकिन आज सुबह यह दरमशाल ब्‍लॉक में शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई। लेकिन बाद में इसे काबू में किया गया क्‍योंकि यह सीमावर्ती गांव के करीब पहुंच गई थी। 
 

rajesh kumar

Advertising