J-K: पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में भेजा ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद लौटा वापस

Sunday, Nov 29, 2020 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करने की कोशिश की जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में कल रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया,  जिसे सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर भगा दिया।

सीमा पर बढ़ी सुरक्षा
सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया। बीएसएफ जवानों द्वारा  ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद वो पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। इस घटना के बाद जवानों ने सीमा की सुरक्षा और बढ़ा दी है। 

चुनाव में गड़बड़ी फैलाना चाहता है पाक
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने  जिला विकास परिषद के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस ड्रोन को यहां भेजा था। बता दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। 


 

vasudha

Advertising