दिल्ली में एक कपल ने स्विगी से ऑर्डर किया सगाई का पूरा खाना, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, कंपनी का रिएक्शन वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 12:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक कपल ने अपनी सगाई के मौके पर एक अनोखा और हैरान करने वाला कदम उठाया। उन्होंने अपनी सगाई के लिए खाने का पूरा ऑर्डर स्विगी से दिया, जो कि एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है। आम तौर पर लोग स्विगी या अन्य फूड डिलीवरी ऐप्स से छोटा-मोटा ऑर्डर ही करते हैं, लेकिन इस कपल ने सगाई के सभी मेहमानों के लिए पूरा खाना स्विगी से मंगवाया।
स्विगी से सगाई का खाना
दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है जहां कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इस बार तो मामला वाकई चौंकाने वाला है। कपल ने सगाई की पार्टी के लिए किसी हलवाई या कैटरर से खाना बनवाने के बजाय स्विगी से ऑर्डर किया। यह जानकारी मिलते ही स्विगी भी हैरान रह गई और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पर दी।
स्विगी का प्रतिक्रिया
स्विगी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज तक किसी ने हमारे शानदार ऑफर का इतना फायदा नहीं उठाया जितना कि इस कपल ने उठाया है। शादी का खाना भी अब हमसे ही मंगवाना।" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
वीडियो को Viral Bhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह एक शानदार आइडिया है, मुझे भी अपनी सगाई में यही करना चाहिए।" वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, "अगर स्विगी से खाना खराब आया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि स्विगी से खाना मंगवाना महंगा पड़ सकता है, हलवाई से बनवाना सस्ता होता। इस अनोखे ऑर्डर ने स्विगी और सगाई की पार्टियों के खाने के तरीके में एक नई चर्चा शुरू कर दी है।