Video: ‘वंदे मातरम’ को लेकर औवेसी पार्षदों व शिवसेना के बीच हुई झड़प

Saturday, Aug 19, 2017 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली: वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम में ‘वंदे मातरम’ गाने का विरोध करने पर सत्ताधारी शिवसेना-बीजेपी के पार्षदों की कांग्रेस और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के पार्षदों से हाथापाई हो गई। नगर निगम में बैठक के दौरान ‘वंदे मातरम’ गाया गया लेकिन इस दौरान एमआईएम के दो पार्षदों ने खड़े होने से इंकार कर दिया। इससे पहले भी कई बार पार्टी प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी ‘वंदे मातरम’ पर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। उनका तर्क है कि संविधान में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है ‘वंदे मातरम’ गाना जरूरी है।


गौरतलब है कि बीएमसी के स्कूलों में वंदे मातरम जरुरी करने का नोटिस पास हो चुका है। शिवसेना की अगुवाई वाली मुंबई महानगरपालिका ने प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। बीएमसी के सदन में भाजपा ने प्रस्ताव रखा जिसका शिवसेना ने समर्थन किया था। बीएमसी द्वारा संचालित स्कूलों में  ‘वंदे मातरम’ को गाना अनिवार्य करने पर बीएमसी नोटिस ऑफ मोशन भी पास कर चुकी है। 
 

 

Advertising