कैफे में चोरी करने घुसा कपल, अंदर का नजारा देख बन गया मूड, फिर बैठने वाली जगह पर बनाए संबंध, CCTV में कैद हुआ रोमांस
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क। चोरी की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन यह मामला न केवल चौंकाने वाला है बल्कि हास्यपद भी है। एक कैफे में चोरी करने घुसे एक प्रेमी जोड़े ने ऐसा काम किया कि कैफे मालिक और पुलिस दोनों हैरान रह गए।
घटना का विवरण
यह अनोखी घटना शनिवार की सुबह करीब 3:50 बजे हुई। मामला स्कॉट्सडेल के 'Mon Cheri' नामक एक प्रसिद्ध कैफे का है जो अपनी आकर्षक और गुलाबों से सजी सजावट के लिए जाना जाता है। एक महिला और एक पुरुष दोनों हुडी पहने हुए कैफे का ताला तोड़कर चोरी के इरादे से अंदर घुस गए। उनकी पूरी हरकत कैफे में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।
अजीबोगरीब हरकत
कैफे में घुसते ही चोरी को अंजाम देने से पहले यह जोड़ा सीधे उस हिस्से में गया जहां फूल लगे थे। फुटेज में दिखा कि वे बाहर बैठने वाली जगह पर रोमांस करने लगे और उन्होंने वहीं संबंध बनाए। चोरी करने से पहले उन्होंने अपना काफी समय इस काम में लगाया। रोमांस करने के बाद उन्होंने कैफे के कैश काउंटर से करीब $450 नकद, एक आईफोन और रम की बोतल चुरा ली। चोरी के दौरान उन्होंने कैफे के दो दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया। शुरू में उन्होंने मास्क लगाया था लेकिन बाद में उन्होंने उसे हटा दिया जिससे उनका चेहरा CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है।
The owner of Scottsdale's Mon Cheri is taking an unusual approach to a break-in at her business — finding humor in the romantic moment that preceded the crime. https://t.co/jdBQX4Dgae pic.twitter.com/q7z2azCF3D
— ABC15 Arizona (@abc15) October 28, 2025
कैफे मालिक का बयान और नुकसान
कैफे की मालिक लेक्सी कैलिसकन जब सुबह दुकान पर पहुंचीं तो तोड़फोड़ और चोरी देखकर उनके होश उड़ गए। मालिक ने कहा- "जब मैं सुबह आई तो देखा कि पूरा का पूरा स्टैंड टूटा पड़ा है और सामान बिखरा हुआ है। यह साफ था कि ये पेशेवर चोर नहीं थे बल्कि उन्हें मौका मिला तो लूटपाट कर भाग गए। उन्होंने चोरी करने से ज़्यादा तोड़फोड़ की है जो बहुत दुखद है।" मालिक ने इस बात पर सबसे ज़्यादा निराशा व्यक्त की कि उनका कैफे युवा जोड़ों में भले ही लोकप्रिय हो लेकिन यह जगह संबंध बनाने के लिए नहीं है। इस हरकत से उनके कैफे के सम्मान को बहुत ठेस पहुंची है।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल वे पकड़े नहीं जा सके हैं।
