यूपी के किसानों को बड़ी सौगात: आधार से बदलेगा खतौनी में नाम, तीन करोड़ किसान होंगे लाभान्वित
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:39 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। राजस्व परिषद एक ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है, जिसके बाद किसान सीधे आधार कार्ड के आधार पर अपनी खतौनी में नाम बदलवा सकेंगे। इस नई सुविधा का सीधा लाभ प्रदेश के करीब तीन करोड़ किसानों को मिलेगा।
किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं वंचित किसानों को मिलेगा लाभ
वर्तमान में खतौनी और आधार कार्ड में नाम अलग-अलग होने के कारण बड़ी संख्या में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से वंचित हो रहे थे। कई बार नाम की स्पेलिंग में फर्क या ग्राम-निवास के रिकॉर्ड में छोटी सी त्रुटि भी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से रोक देती थी।
खतौनी को आधार से लिंक करने की योजना पर तेजी से हो रहा है काम
सरकार की ओर से खतौनी को आधार से लिंक करने का कार्य तेजी से चल रहा है। नई सुविधा लागू होने के बाद, किसान नाम की विसंगतियों को आसानी से दूर करा सकेंगे। इसके लिए अंतिम सत्यापन लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा, ताकि भूमि रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने का लक्ष्य
राजस्व परिषद के अनुसार, यह कदम भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने, धोखाधड़ी रोकने और किसानों को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस सुविधा के लागू होते ही किसानों को एक बड़ी प्रशासनिक राहत मिलेगी और आधार व खतौनी के नाम में असमानता की समस्या समाप्त हो जाएगी।
