होटल के टॉयलेट में दिखा 5 फीट लंबा कोबरा, टूरिस्टों के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के अजमेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुष्कर के एक मशहूर होटल में टॉयलेट के कमोड में 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप मिला है। इस घटना के बाद से ही वहां ठहरे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR के आसमान में दिखे जलते हुए गोले, क्या किसी देश की हमला करने की है तैयारी? एक्सपर्ट्स ने बताई पूरी सच्चाई

 

कैसे दिखा सांप?

जानकारी के अनुसार एक पर्यटक परिवार शुक्रवार को इस होटल में रुका हुआ था। जब वे बाथरूम में गए, तो उन्होंने कमोड के अंदर एक बड़े सांप को फन फैलाए हुए देखा। इस डरावने दृश्य को देखते ही परिवार घबरा गया और उन्होंने तुरंत होटल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। होटल स्टाफ ने बिना देरी किए कोबरा टीम राजस्थान को बुलाया।

 

ये भी पढ़ें- H1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों फोड़ा वीज़ा बम? कौन होगा ज्यादा प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल

 

मुश्किल था रेस्क्यू

सांप को कमोड के अंदर से निकालना काफी मुश्किल था। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला। टीम ने बताया कि यह एक जहरीला कोबरा था, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट थी। कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से इंसान की तुरंत मौत हो सकती है।

सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

लंबी कोशिश के बाद टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद ही होटल के स्टाफ और पर्यटकों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने कोबरा टीम और सर्प मित्रों की इस बहादुरी की सराहना की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News