स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाया जा रहा 30 फुट का डायनासोर गिरा, कोई हताहत नहीं

Sunday, Sep 08, 2019 - 04:33 PM (IST)

केवड़िया: गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़यिा के पास स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निकट जंगल सफारी परियोजना के तहत स्थापित की जा रही डायनासोर की तीन विशाल प्रतिमाओं में से एक धराशायी हो गई। हालांकि इस लगभग 30 फुट ऊंची प्रतिमा के गिरने से सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ।

 

परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 30 फुट की दो और 25 फुट की एक डायनासोर प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से सरदार सरोवर नर्मदा बांध की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लगाया जाना था। इसका काम चेन्नई की एक निजी कंपनी को दिया गया है। उन्हें स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के पहले सालगिरह के अवसर पर आगामी 31 अक्तूबर को आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों से कम से कम एक पखवाड़ा पहले यानी 15 अक्तूबर तक पूरा करने को कहा गया था।

Seema Sharma

Advertising