ट्यूशन से लौट रही 14 वर्षीय लड़की से गैंगरेप, इलाके में तनाव का माहौल; CM बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के नागांव जिले में तीन व्यक्तियों द्वारा 14 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना धींग इलाके में उस समय घटी जब लड़की गुरुवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। नाबालिग को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया और स्थानीय लोगों ने उसे बचाया तथा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाके में तनाव का माहौल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है। इस बीच, शुक्रवार सुबह समाज के सभी वर्गों के लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए तथा सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा की मांग की। पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह के धींग पहुंचने के बाद इलाके में तनाव फैल गया।


हम किसी को नहीं छोड़ेंगे- मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को हम नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "ढिंग में एक नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है।" सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। मैंने  डीजी असम पुलिस को घटनास्थल पर जाने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।" 

यह भी पढ़ें: 'देश में रोजाना 90 रेप हो रहे', ममता बनर्जी ने PM मोदी को पत्र लिखकर सख्त कानून बनाने की मांग की

यह भी पढ़ें: 10 वर्षीय लड़की के साथ शख्स ने एक साल तक किया बलात्कार, पढ़ाई के लिए रिश्तेदारों के साथ रह रही थी पीड़िता

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News