VIDEO: इंदौर में लगा देश का पहला ट्रैफिक रोबोट

Tuesday, Jun 20, 2017 - 04:45 PM (IST)

इंदाैरः मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में टेक्नोलॉजी की मदद से एक खास तरह का राेबाेट तैयार किया गया है, जाे ट्रैफिक काे कंट्राेल करेगा। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के मालवी नगर चौराहे पर एक ट्रैफिक सिग्नल रोबोट लगाया गया है। जो ना सिर्फ ट्रैफिक लाइट की जानकारी देता है, बल्कि ये रोबोट चारों तरफ घूमकर ट्रैफिक को भी नियंत्रित करता है। 



शायद ये देशभर में अपनी तरह का पहला ट्रैफिक रोबोट है, जो बिना किसी की मदद के ट्रैफिक को कंट्राेल कर रहा है। हम ख़ास आपके लिए इस ट्रैफिक रोबोट का एक वीडियो लेकर आए है। वीडियाे में देखें किस तरह काम करता है ये ट्रैफिक रोबोट। इस राेबाेट की ऊंचाई 14 फीट है।
 

Advertising