ट्रेन के टॉयलेट में छिपा था 10 फीट का अजगर! यात्रियों में मचा हड़कंप, रोंगटे खड़े करने वाला Video Viral
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 03:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ट्रेन में सफर करते वक्त अगर कोई टॉयलेट जाए और वहां उसे एक विशाल अजगर नजर आ जाए तो जाहिर है, किसी की भी हालत खराब हो जाएगी। ऐसा ही चौंकाने वाला वाकया हुआ तेलंगाना के खम्मम स्टेशन के पास चलती ट्रेन में, जब टॉयलेट के पास एक 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया।
टॉयलेट के पास दिखा अजगर, यात्रियों में मच गया अफरा-तफरी
➤ यह घटना सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 की रात की बताई जा रही है।
➤ मदुरै से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12635 में जैसे ही एक यात्री टॉयलेट की ओर गया, उसने वॉशबेसिन के नीचे अजगर को देखा।
➤ अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ और आरपीएफ को सूचना दी।
त्वरित एक्शन: रेलवे और फॉरेस्ट टीम ने मिलकर किया सुरक्षित रेस्क्यू
➤ खम्मम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कुछ मिनटों के लिए रुकी हुई थी, इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
➤ सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर अजगर को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
➤ टीम की तेजी और प्रोफेशनल अंदाज देखकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम की जमकर तारीफ की।
दो दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है!
— RailSamachar (@RailSamachar) October 31, 2025
एक रेलकर्मी ने बताया कि यह ट्रेन नं. 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल का है!
बहरहाल, यह ‘बेटिकट अजगर’ पिट लाइन से ही ट्रेन में चढ़ा होगा—चूँकि पिट लाइंस की उचित साफ-सफाई नहीं होती—यात्री सुरक्षा के लिए यह अत्यंत खतरनाक है!@RailMinIndia pic.twitter.com/dNzLSa7yfL
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
➤ रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
➤ वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम बेहद शांत तरीके से अजगर को पकड़कर बैग में डालती है।
➤ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं किसी ने लिखा, “सोचा नहीं था कि ट्रेन में ऐसा नजारा भी देखने को मिलेगा।
➤ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “रेस्क्यू टीम को सलाम, जिन्होंने बिना किसी डर के इतना बड़ा सांप संभाला।
अजगर ट्रेन में कैसे पहुंचा, यह रहस्य बरकरार
➤ अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अजगर चलती ट्रेन में आखिर कैसे पहुंच गया।
➤ संभावना है कि ट्रेन रुकने के दौरान यह स्टेशन या जंगल के पास से किसी तरह अंदर घुस गया हो।
➤ रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
लोगों ने कहा: थ्रिलर मूवी से कम नहीं था ये सीन
➤ यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।
➤ लोग इसे “थ्रिलर मूवी जैसा रियल सीन” बता रहे हैं।
