शाजिया इल्मी का अाराेप, महिला विरोधी हैं केजरीवाल

Wednesday, Jul 27, 2016 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और बीजेपी की मौजूदा नेता शाजिया इल्मी ने  महिला विरोधी हाेने का आरोप लगाया है। शाजिया ने कहा कि जब वो गाजियाबाद से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, तो आप के नेता महिलाओं से खूब बदतमीजी करते थे। एक बार तो पार्टी के संयोजक ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया था और इसकी शिकायत जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल से की तो उन्होंने कुछ नहीं किया। 

विवादों में केजरीवाल के एक और MLA, घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड

शाजिया ने अाराेप लगाया कि आम आदमी पार्टी में हमेशा से ही महिलाओं की बात दबाई जाती रही है। शाजिया इल्मी ने ये बातें दिल्ली सचिवालय पर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वह अन्ना आंदोलन के समय से ही केजरीवाल से जुड़ी हुई थी, लेकिन सरकार बनने के बाद उसे शरीर के साथ कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया। उसने नरेला से विधायक शरद चौहान के नजदीकी रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत भी की, लेकिन अरविंद इस मामले में चुप रहे।

Advertising