अनोखा विवाह: 200 फीट ऊंचाई पर दुल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे(VIDEO)

Monday, Aug 01, 2016 - 07:28 PM (IST)

नागपुर: महाराष्ट्र में एक कपल ने बड़े ही अनूठे ढंग से शादी कर सबको हैरान कर दिया। इस दूल्हा-दुल्हन ने जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर हवा में लटक कर शादी की। साथ ही इस शादी कराने वाले पंडित भी रस्सियों से बंधकर मंत्रोच्चर करते नजर आए। इस शादी में करीब 100 बराती शामिल हुए।

तमन्ना थी अलग तरीके से करें शादी 
दरअसल, जयदीप जाधव वेस्टर्न माउटेन स्पोर्ट्स और हिल राइडर्स एंड हाइकर्स के मैँंबर हैं। वे पिछले 17 साल से ट्रैकिंग कर रहे हैं। पारोई की रहने वाली दुल्हन रेशमा भी एक ट्रैकर है और दाेनों ने मिलकर कई पहाड़ियों पर ट्रैकिंग की है। जयदीप की यह तमन्ना थी कि वे कुछ अलग तरीके से शादी करें, ताे उन्हाेंने हवा में शादी रचाने का मन बनाया।

जयदीप की जिद के आगे पड़ा झुकना
रेशमा और जयदीप ने शादी के लिए शेवड़ी नाम की जगह को चुना। जब उन्होंने अपनी इस बारे में घरवालों को बताया, तो कोई राजी नहीं हुआ। बाद में जयदीप की जिद के आगे सबको झुकना पड़ा। हालांकि इतनी ऊंचाई पर तेज हवा के कारण शादी के रीति-रिवाजों को कराने में कुछ मुश्किलें भी आईं।

Advertising