कोरोना: देशवासियों से PM मोदी की खास अपील...और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #9Baje9Minute

Friday, Apr 03, 2020 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे शुक्रवार सुबह जानलेवा कोरोना वायरस पर एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के संबोधन के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया पर #9Baje9Minute #मोदी_मदारी_बंदर_कौन और #ModiVideoMessage ट्रेंड करने लगा। पीएम मोदी की इस अपील पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। किसी ने कहा कि मोदी की अपील पर हम सब देशवासी 5 अप्रैल को फिर एकजुट होंगे तो वहीं इस अपील के बाद कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए।

किसी ने लिखा हमने सोचा 9 बजे पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं लेकिन उनको सुनने के बाद ऐसा लगा, हम ठगे गए। बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह 9 बजे तीसरी बार देशवासियों को संबोधित करते हुए वीडियो मैसेज में कहा कि कोरोना से पूरे देश को मिलकर लड़ना है।

उन्होंने अपील की कि 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट तक 130 करोड़ देशवासी मिलकर मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की लाइट या फिर टॉर्च से अपने घरों की छतों, बालकनियों में खड़े होकर आकाश को रोशन करें और यह साबित करें कि कोरोना के खिलाफ सभी देशवासी एकजुट हैं।

Seema Sharma

Advertising