98 साल के बुजुर्ग ने सेकेंड डिवीजन में पास की एमए, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से हासिल की डिग्री

Tuesday, Dec 26, 2017 - 06:59 PM (IST)

पटनाः पटना के 98 साल के शख्स ने यह बात साबित कर दी है कि जिंदगी में कुछ भी हासिल करने में उम्र कभी बाधा नहीं बन सकती। अगर कुछ हासिल करने की ठान ली जाए और उसके लिए जी तोड़ मेहनत की जाए तो वह मुकाम अवश्य हासिल होता है। 

बिहार के निवासी राजकुमार ने 98 साल की उम्र में इकनॉमिक्स से मास्टर्स पूरा किया। उन्होंने सितंबर में पटना की नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री पूरी की। जब वह अपनी डिग्री हासिल करने आए, पहले सब हैरान हो गए फिर सभी ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें यह डिग्री सौंपी। राजकुमार ने सेकेंड डिवीजन में मास्टर्स को पास किया है। राजकुमार ने नई पीढ़ी को खुद संघर्ष कर जीतने और जिंदगी में हमेशा कोशिश करते रहने की सलाह दी। 

इस उम्र में पोस्टग्रैजुएट डिग्री के लिए अप्लाई करने के लिए राजुकमार का नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में सबसे बुजुर्ग के तौर पर दर्ज किया गया था। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने विश्वविद्यालय के इतिहास में सुनहरे शब्दों में दर्ज होने दिन करार दिया है।

Advertising