पार्सल के जरिए मंगवाई 97 तलवारें, कुरियर से हथियारों की होम डिलीवरी देख पुलिस भी रह गई हैरान

Wednesday, Apr 06, 2022 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब से लाई गईं 37 तलवारें औरंगाबाद पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के पांच दिन बाद पुणे के पिंपरी चिंचवड में 97 तलवारें और दो खंजर बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि लकड़ी के दो बक्सों में ये तलवारें एवं खंजर मिले और ये बक्से पंजाब के अमृतसर निवासी उमेश सूद ने औरंगाबाद के अनिल होन को भेजे थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

पिंपरी चिंचवड के पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कूरियर कंपनी से तलवारें जब्त होने के बाद औरंगाबाद में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद हमने कूरियर कंपनियों को पार्सल की सावधानीपूर्वक जांच करने का निर्देश दिया था। एक अप्रैल को एक कूरियर कंपनी के प्रतिनिधि ने तलवार और खंजर को लकड़ी के दो बक्सों में कूरियर किए जाने की सूचना दी थी। हमें 92 तलवारें और दो खंजर मिले। महाराष्ट्र में कूरियर कंपनी में आए 3 अलग-अलग पार्सल के भीतर से 97 तलवारें, 2 कुकरी, और 9 मयान मिले हैं जिसके बाद पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Seema Sharma

Advertising