दिल्ली में कोविड-19 के 92 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.20 प्रतिशत रही

Sunday, Oct 02, 2022 - 12:31 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि आज कोविड से संबंधित कोई मौत नहीं हुई है।

उसके मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 20,03,461 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,502 है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 87 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत थी तथा एक मरीज की मौत हो गई थी।

Pardeep

Advertising