90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोका, DGCA बोला- इनको फिर से लेनी होगी ट्रेनिंग

Wednesday, Apr 13, 2022 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने करीब 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोक दिया है। इनस भी पायलटों को एक बार फिर से ट्रेनिंग लेनी होगी। DGCA के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि यह प्रतिबंध मैक्स विमान के संचालन को प्रभावित नहीं करता है।

 

अरुण कुमार ने 90 पायलटों को दोबारा सारी ट्रेनिंग लेनी होगी। वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट वर्तमान में 11 मैक्स विमान संचालित करती है और इन 11 विमानों को संचालित करने के लिए लगभग 144 पायलटों की आवश्यकता है। मैक्स पर 650 प्रशिक्षित पायलटों में से 560 अभी भी उपलब्ध हैं।

Seema Sharma

Advertising