मोदी सरकार के 9 साल, BJP का आमंत्रण पत्र...कई बड़े नेता होंगे जनसंपर्क अभि‍यान का हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र में मोदी सरकार 26 मई को 9 साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा ने एक महीने तक देशभर में एक जनसंपर्क अभि‍यान शुरू करने का फैसला कि‍या है। पार्टी 30 मई से 30 जून के बीच पूरे देश में लगभग 50 रैलियां करने की योजना बना रही है। इन रैलि‍यों में आधा दर्जन से ज्‍यादा रैलियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। 

PunjabKesari

भाजपा सरकार का आमंत्रण पत्र


दिल्ली के अशोक होटल में दो दिनों तक भाजपा के वरिष्ठ नेता मीडिया और जनता से संवाद करेंगे। इसके लिए आमंत्रण पत्र जारी किया है। 25 और 26 मई दो दिनों तक मीडिया इंटरएक्शन होगा। 25 मई को टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टरों को बुलाया जाएगा। 25 मई, शाम करीब 6.30 बजे बेंक्वेट हॉल, अशोक होटल में संवाद के लिए आमंत्रण दिया गया है। इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्य और अन्य कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इस दौरान संवाद के लिए वहां मौजूद होंगे। इस मौक़े पर मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया जाएगा।

 

बता दें कि भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अम‍ित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सह‍ित अन्‍य मंत्री और नेता भी इस जनसंपर्क अभि‍यान का ह‍िस्‍सा होंगे। इस बीच, 27 मई को जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके मोदी सरकार की उपलब्‍धि‍यों को भी बताएंगे। सूत्रों के मुताब‍िक, पूरे अभि‍यान के दौरान देशभर में 45 से 55 बड़ी रैल‍ियां आयोज‍ित की जाएंगी। इनमें से आधा दर्जन से ज्‍यादा रैल‍ियों को पीएम मोदी खुद संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 30 या 31 मई को मेगा रैली करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News