9 टन पालीथीन जब्त, चार आरोपी फरार

Thursday, Nov 23, 2017 - 06:25 PM (IST)

साम्बा : राज्य में प्रतिबंध पालीथीन खेप लाने के प्रयास को आबाकारी विभाग की टीम ने राज्य के प्रवेश द्वार लखनपूर में ही विफल कर दिया और एक ट्रक ने 9 टन पालीथीन जब्त की। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास भी किया, परंतु विभाग द्वारा पीछा करने के बाद चार लोग ट्रक छोडक़र वहां से फरार हो गए, जिसमें 9 टन पालीथीन लदा हुआ था।


 आबाकरी विभाग के डिसी विशेष महाजन ने मीडिया को बताया कि उन्हें राज्य में पालीथीन की खेप लाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ट्रक की लोकेशन ट्रेस करने में जूट गई और बीते शाम ट्रक नं. जे.के.01 डब्ल्यू-7143 लखनपुर टोल प्लाजा पर पहुंचा तो उसे फिजिकल चेक के लिए अलग किया, जिसके दौरान ट्रक चालक ने वहां से ट्रक को स्टार्ट करके भगा दिया। उन्होंने बताया कि विभाग के ई.टी.ओ. सज्जाद सोफी और विरेंद्र गुप्ता ने ट्रक को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस ट्रक में बिल पर नट बोल्ट बताए गए थे, जिन्हें किसी ब्रिज के काम के लिए भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है ताकि मुख्य गिरोह तक पहुंचा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में पालीथीन की खेप को रोकने के लिए उनकी टीम दिन -रात काम कर रही है।
 

Advertising