असददुद्दीन ओवैसी पर 9 करोड़ रुपये का कर्ज, चल रहे हैं 5 आपराधिक मामले

Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है। जिसमें घोषणा की है कि उनके पास 13 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है। 


ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रूपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ सड़सठ लाख रूपये मूल्य की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनपर नौ करोड़ तीस लाख रूपये की देनदारी भी है। उनके पास दो लाख रूपये की नकद राशि है । 


वर्ष 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रूपये थी। वर्ष 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी। उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। औवेसी के पास कोई कार नहीं है। उनके पास कोई कृषि या गैर-कृषि भूमि या व्यावसायिक जमीन नहीं है। उनके आवासीय भवनों में शास्त्रीपुरम में एक घर शामिल है। 

बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है। औवेसी साल 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह उन्हें अपना समर्थन देगी। 

vasudha

Advertising